पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे है। इनकी कीमत आय दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक और योगगुरु रामदेव ने यह दावा किया है कि अगर सरकार उन्हें पेट्रोल-डीजल बेचने की अनुमति दे तो वह 35 से 40 रुपये प्रति लीटर की दर से डीजल-पेट्रोल बेच सकते हैं।
बाबा राम देव ने एक इंटरव्यू के दौरान मोदी सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पेट्रोलियम पदार्थों को मौजूदा टैक्स सिस्टम से निकालकर जीएसटी स्लैब में ले आयें। जीएसटी में यदि 28 फीसदी के टैक्स दर पर पेट्रोल-डीजल को शामिल किया गया तो आम आदमी को राहत नहीं मिलेगी।
इसके साथ ही उन्होने कहा कि यदि पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करने से सरकार के राजस्व में नुकसान हो रहा है तो वह इसकी भरपाई देश में अमीर लोगों पर अधिक टैक्स लगाकर कर सकती है। जिससे महंगाई की मार झेल रहे देशवासियों को राहत मिलेगी।
बीजेपी का समर्थक माने जानेवाले रामदेव ने अपने आप को राजनीति से भी दूर कर लिया है। अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करने से उन्होंने मना कर दिया है।