पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी आज भले ही हमारे बीच नहीं है लेकिन देश की आवाम आज भी उनके प्रति श्रद्धा से हमेशा सिर मस्तक करती रहेगी। भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की अस्थियां 22 तारीख को छत्तीसगढ़ की प्रमुख नदियों में विसर्जित की जाएंगी। इसके लिए उनके अस्थि कलश को 21 अगस्त को रायपुर लाया जाएगा। उनके अस्थि कलश को यहां दिल्ली से विमान द्वारा लाया जाएगा।
कलश लेने के लिए विमानतल पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ प्रदेश के मंत्री और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। रायपुर में 22 अगस्त की सुबह 10 बजे अस्थि कलश को टाउनहॉल में लोगों के दर्शन के लिए रखा जाएगा। 22 अगस्त को रायपुर के साथ धमतरी और गरियाबंद से कलश यात्रा निकलेगी जो एक साथ राजिम पहुंचेगी। वहां तीनों जिले के अस्थि कलश को विसर्जित किया जाएगा। जबकि बस्तर और सरगुजा जैसे दूर के जिलों में कलश यात्रा 23 को निकलेगी और अस्थियों का विसर्जन होगा।
और ये भी पढ़े : अटल बिहारी वाजपेयी का पत्रकार से प्रधानमंत्री बनने तक का सफर
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल जी के निधन के बाद ट्वीट कर यूपी की हर नदियों में अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां प्रवाहित करने का ऐलान किया था। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने उनके सम्मान में लिखा था कि अटल जी ने व्यक्तिगत हित के बजाय हमेशा राष्ट्रीय हित के लिए काम किया है। उन्होंने ही देश को राजनीतिक स्थिरता दी। गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के निधन पर दुख जताते हुए योगी आदित्यनाथ ने राज्य में 7 दिनों के राजकीय शोक का भी ऐलान किया था।