मेघालय विधानसभा के लिए मंगलवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ और 67 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकारों का इस्तेमाल किया। चुनाव उपायुक्त चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि 60-सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों के लिए 18 लाख 12 हजार 440 मतदाताओं में से 67 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
वहीं नागालैंड विधानसभा की सभी 60 सीटों के लिए हुए चुनाव में ङ्क्षहसा की छिटपुट घटनाओं के बीच 75 प्रतिशत मतदान हुआ। उपचुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने बताया कि अपराह्न चार बजे मतदान की अवधि समाप्त होने तक 11 लाख 91 हजार 353 मतदाताओं में से 75 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच 3025 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे शुरू हुआ। चुनाव मैदान में कुल 361 प्रत्याशी हैं जिनमें 31 महिलाएं हैं। कुल उम्मीदवारों में 80 निर्दलीय हैं। कुल 67 मतदान केंद्रों पर सभी मतदान कर्मी महिलाएं थीं, जबकि 63 मॉडल मतदान केंद्र बनाए गए थे।
त्रिपुरा के साथ मेघालय और नगालैंड में तीन 3 मार्च को जनगणना होगी। मेघालय और नगालैंड विधआनसभा में 60-60 सीटे है। हालांकि दोनों ही राज्यों में 59-59 सीटों पर ही चुनाव हुआ।