5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव 2018 को लेकर आज चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान कर सकता है। जिसके बाद चुनाव आयोग की आचार संहिता लागू हो जाएगी। इस साल छत्तीसगढ़ में 90, मध्यप्रदेश में 231, राजस्थान में 200, मिजोरम में 40 और तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं।
बता दें कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकारें हैं। मिजोरम में कांग्रेस की सरकार है तो तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति की सरकार है।
चुनाव आयोग आज दोपहर साढ़े 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए विधानसभा चुनाव की तारिखों का ऐलान कर सकता है। पांच राज्यों में होने वाले इन विधानसभा चुनावों का आगामी लोकसभा चुनाव पर भी असर पड़ सकता है। इस लिए इन पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को बेहद ही खास माना जा रहा है।
राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में इसी साल विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है, जिसके मद्देनजर इन राज्यों में चुनाव होना तय है। हालांकि तेलंगाना के मुख्य मंत्री चन्द्रशेखर राव ने समय से पहले विधानसभा को भंग कर दिया हैं, जिसके बाद राज्य में निर्धारित कार्यकाल से पहले ही चुनाव कराए जा रहें है। बता दें कि तेलंगाना में अगले साल चुनाव होने थे।