बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन, असम (एसईबीए) ने १०वीं ( SEBA HSLC Compartmental Exam Result ) कंपार्टमेंट के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org पर देखे सकते है। असम बोर्ड १०वीं मुख्य परीक्षा १५ मई को आयोजित की गई थी।
आपको बता दें कि इस साल असम बोर्ड १०वीं मुख्य परीक्षा में तीन लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। इनमें से ४८,५९९ने पहली डिविजन और ७१,०२० ने दूसरी और ८२.८८९ ने तीसरी डिविजन पाई थी। इस परीक्षा में कंपार्टमेंट आए स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट की परीक्षा में शामिल किया गया था। कंपार्ट परीक्षाएं जुलाई में आयोजित हुई थीं। मालूम हो कि इससे पहले १०वीं कक्षा की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट १५ मई को जारी किया गया था।
यूं चेक कर सकेंगे रिजल्ट
सबसे पहले छात्र sebaonline.org या resultsassam.nic.in पर जाएं ।
अब होमपेज पर दिख रहे कंपार्टमेंटल परीक्षा रिजल्ट २०१९ के लिंक पर क्लिक करें।
अब छात्र अपना यहां रोल नंबर डालें और सब्मिट करें। रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।