पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के बाद ममता बनर्जी को अब कई नेताओं का समर्थन मिलने लगा है। दिल्ली में गुरुवार को जंनतर मंतर पर भाजपा बंगाल में हुई हिंसा के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रही थी। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का समर्थन करते हुए ?हिंसा और अराजकता फैलाने वालों? को मुंहतोड़ जवाब देने की अपील की है। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर भी हमला बोला है।
केजरीवाल ने ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति टूटने की घटना का भी जिक्र किया है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ?भारत, यह नींद से जागने का वक्त है। इसी विचारधारा ने महात्मा गांधी की हत्या की और वही अब महानतम समाज सुधारकों में से एक श्री ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति को तोड़ने के पीछे हैं। बंगाल के लोग मोदी और शाह की अगुवाई में हिंसा और अराजकता फैलाने वालों को मुंहतोड़ जवाब देंगे।?
वहीं दूसरी तरफ बसपा सुप्रीमों मायावती ने भी ममता का पूरा समर्थन करते हुए पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता बनर्जी को निशाना बनाया जा रहा है। मायावती ने कहा कि बहुत ही खतरनाक और अन्यायपूर्ण प्रवृत्ति है और जो देश के पीएम को पसंद नहीं है।
इस बीच मायावती ने चुनाव आयोग पर भी तंज कसते हुए कहा कि आयोग भी मोदी सरकार के दबाव में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि ईसी (EC) बंगाल में चुनाव प्रचार पर रोक लगा चुका है। लेकिन आज रात १० बजे से क्योंकि यहां पीएम मोदी की दो रैलियां हैं। यदि उन्होंने बैन करना था तो आज सुबह से क्यों नहीं किया। चुनाव आयोग को लेकर कहा कि यह साफ नहीं है। ईसी सरकार के दबाव में काम कर रहा है।