नई दिल्ली : सरकार ने कहा है कि सासंदों और विधायकों के खिलाफ लंबित मामलों की जल्द सुनवाई होनी चाहिए। राज्यसभा में बैठक के दौरान सदन के नेता अरुण जेटली ने आज उच्च सदन में कहा की सांसदों और विधायकों के खिलाफ मामलों का निपटारा जल्द होना चाहिए और सरकार ऐसे मामलों को फास्ट ट्रैक करने के पक्ष में भी है।
वहीं विपक्ष नेता गुलाम नवी आजाद ने सरकार का विरोध जताते हुए कहा कि सांसदों और विधायकों के मामले को अलग थलग नहीं करना चाहिए। बहरहाल पक्ष और विपक्ष नेताओं के बीच चली गहमागहमी में सदन आज भी सुचारु रूप से नहीं चल सकी।
वहीं जेटली ने मंगलवार को सदस्यों के हंगामे के बीच सुलह की कोशिश करते हुए कहा कि वह विपक्षी नेताओं से अलग से बैठक के लिए तैयार हैं। सदन में जारी गतिरोध को दूर करने के उद्देश्य से जेटली ने विपक्ष के नेताओं से मुलाकात की।
राज्य सभा में मंगलवार को 'तानाशाही नहीं चलेगी' और 'पीएम मोदी माफी मांगें' जैसे नारों के साथ कांग्रेस के सदस्यों ने सरकार को घेरने की कोशिश की। वहीं कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कहा कि हम चाहते हैं कि सदन चले, लेकिन सरकार पहले संसदीय मर्यादा का पालन करे। दूसरी तरफ उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कांग्रेस सदस्यों से सदन चलाने में सहयोग की अपील की।