अनाथ, निर्धन, विधवा, वृद्ध एवं वंचितजनों की सेवा में नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर द्वारा झोटवाड़ा के बद्रीनारायण वैद फिजियोथेरेपी हॉंस्पीटल एण्ड रिसर्च सेंटर जयपुर में रविवार को कृत्रिम अंग नाप शिविर का आयोजन किया गया हैं।
प्रातः ९ बजे से सायं ४ बजे तक इस कैंप का आयोजन में नारायण सेवा संस्थान द्वारा २१ दिव्यांग भाई-बहिनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं कैलिपर लगाने के लिए नाप लिए गए, जो चलने में दिक्कत महसूस करते हैं या किसी हादसे के कारण अपने हांथ-पैर गंवा चुके हों।
नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री प्रशांत अग्रवाल का कहना है,ऐसे कैंपेन के जरिए, नारायण सेवा संस्थान ने ९९,१३३ कैलीपर्स , १० हजार व्हीलचेयर और ३,६०० ट्राई साइकिल बांट दी हैं ।
हम दिव्यांग और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के उपचार (करेक्टिव सर्जरी) के साथ उन्हें शैक्षणिक और व्यावसायिक ट्रेनिंग भी उपलब्ध करा रहे हैं ताकि वे अपनी पूरी क्षमता को विकसित करते हुए आत्मनिर्भर और स्वतंत्र बन सकें । इसी कड़ी में अब तक करीब २१६१ दिव्यांगों को ट्रेनिंग दी है ।