आगामी लोकसभा 2019 के चुनाव के लिए कांग्रेस ने भले ही राहुल गांधी के नाम को आगे बढ़ाया है लेकिन बुधवार को यह भी संकेत दिया कि कांग्रेस किसी बाहरी को भी प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन दे सकती है बस शर्त ये है कि पार्टी का उम्मीदवार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ा हुआ ना हो। इसके साथ ही कांग्रेस आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जीतने से रोकने के लिए विभिन्न दलों का गठबंधन बनाने पर भी गौर करेगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विपक्षी खेमे में ऐसी भी अटकलें लगाई जा रही है आगामी चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर किसी महिला को भी पेश किया जा सकता है जिसमें बसपा नेता मायावती और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी के नामों की चर्चा चल रही है।
वहीं विपक्ष खेमे में फेर बदल को देखते हुए भाजपा पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रस पर तंज कसते हुए कहा कि ट्विट करते हुए कहा कि इस मॉनसून प्रधानमंत्रियों की बारिश हो रही है। उन्होने लिखा कि 'पहले प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर राहुल गांधी और अब 'कोई भी', ऐसा लगता है जैसे इस मानसून 'प्रधानमंत्रियों की बारिश हो रही है। लेकिन यह मत भूलिए कि पीएम सिर्फ 2 शब्द नहीं है। पी का मतलब है परफॉर्मेंस, एम का मतलब है मेहनत। क्या मुझे अब भी कहने की जरूरत है कि किसे प्रधानमंत्री होना चाहिए या किसे प्रधानमंत्री बरकरार रहना चाहिए?'