15 दिसंबर से शुरु होने जा रही शीतकालीन सत्र से पहले केंद्र सरकार और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाज ने 14 दिसंबर को सर्वदलीय बैठकए बुलाई है। सुमित्रा महाज ने गुरुवार को सभी दलों की बैठक बुलाई है जिसके तहत संसद की कार्यवाई को सुचारु रुप से चलाए जाने को लेकर चर्चा होगी। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि 14 दिसंबर को संसद सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। ये बैठक संसद की लाइब्रेरी में होगी।
शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से 5 जनवरी तक चलेगा। सत्र के 14वें दिन क्रिसमस की छुट्टी होगी, जिस कारण कार्यवाही नहीं होगी।' वहीं वपक्षिय दल भी अपनी रणनीती तय करने के लिए अलग से बैठक करेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व में ये बैठक होगी, जिसमें सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की जाएगी।
ऐसे में शीतकालीन सत्र में एनडीए सरकार को कांग्रेस का विरोध झेलना पड़ सकता है। इसके साथ ही ये भी संभावना जताई जा रही है कि इस सत्र में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और नोटबंदी को लेकर कांग्रेस सरकार हमला बोल सकती है। बता दे कि गुजरात में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी जीएसटी को ?गब्बर सिंह टैक्स? बताते रहे हैं।