उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव योगी सरकार को पटकनी देने की तैयारी में लग गए है । हालही में योगी सरकार ने सरयू नदी के तट पर 100 फीट ऊंची भगवान राम की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव रखा था लेकिन योगी सरकार के प्रस्ताव के अमल होने से पहले ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सैफई में 50 फीट ऊंची भगवान कृष्ण की मूर्ति लगाने का फैसला कर लिया है जिसके लिए उन्होने 50 फीट ऊंची भगवान कृष्ण की मूर्ति मंगा भी ली है।
बहरहाल मूर्ति को यादव परिवार के बन रहे इंजीनियरिंग कॉलेज में लगाई गई है। जल्द ही इस प्रतिमा को सैफई में रखा जाएगा।
मूर्ति का अनावरण 2019 के पहले इंजीनियरिंग कॉलेज के उद्घाटन के साथ किया जाएगा। बहरहाल राजनीतिक सियासत को देखते हुए तो ये अनुमान लगाया ही जा सकता है कि मूर्ती राम की हो या कृष्ण की राजनीति में घमासान कायम है।