समाजवादी पार्टी नेता जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने श्रद्धांजलि देते हुए योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा है कि यूपी में लगातार संगीन घटनाएं हो रही हैं। अखिलेश ने कहा काकोरी शहीदों के नाम से जाना जाता था लेकिन अब डकैती के लिए जाना जाता है। इसी तरह कन्नौज और मथुरा में भी घटनाएं हुई हैं , इन हालातों की जिम्मेदार योगी सरकार है। ये डकैतियों का नया भारत बनाना चाह रहे हैं।
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा लखनऊ में भी बीहड़ जैसी वारदातें हो रही हैं। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बाइक-कार पर सबसे महंगा टोल लगाने पर अखिलेश ने कहा कि ऐसा सुना है कि अब जनेश्वर मिश्र पार्क में भी 10 रुपए का टिकट लगने जा रहा है।
अखिलेश यादव ने कि कहा कि इससे पहले भी कई मौके पर मैंने कहा कि सरकार कानून-व्यवस्था की स्थिति पर घिरी हुई है, आज प्रदेश में घोर अराजकता की स्थिति है। गौरतलब है कि इससे पहले अखिलेश यादव ने ट्वीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्री सत्यपाल सिंह पर भी तंज कसा था। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक मंत्री जी कह रहे हैं वानर से मानव बनने का डार्विन का सिद्धांत गलत है क्योंकि पूर्वजों ने ऐसे परिवतर्न को होते हुए देखने की बात कभी नहीं की है।