आपको बता दें कि इलाहाबाद में रविवार को अखाड़ा परिषद की बैठक की गई। क्योंकि रोजाना एक के बाद एक बाबाओं का खुलासा हो रहा है, सभी ढोंगी बाबाओं की वजह से सच्चे बाबाओं पर भी लोग शक करने लगे हैं। बस फर्जी बाबाओं को पकड़वाने के लिए अखाड़ा परिषद ने लिस्ट जारी की। जिसमें उन्होंने उनका नाम डाला जो फर्जी बाबा है। यह मीटिंग सुबह ११:०० बजे से शुरू की गई और इस अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने भी इन बाबाओं के लिस्ट लिखी। जो धर्म के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाते हैं और उन्हें गुमराह करते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है, कि हाल ही में रामपाल, आसाराम और राम रहीम जैसे संतो के बारे में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। बस इन्हीं विवादों की वजह से अखाड़ा परिषद को यह कदम उठाना पड़ा।
आसाराम बापू उर्फ आशुमल शिरमलानी,सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां,सच्चिदानंद गिरि उर्फ सचिन दत्ता, गुरमीत सिंह राम रहीम, ओम बाबा उर्फ विवेकानंद झा, निर्मल बाबा उर्फ निर्मलप्रीत सिंह, इच्छाधारी भीमानंद उर्फ शिवमूर्ति द्विवेदी, स्वामी असीमानंद, ओम नम: शिव बाबा, नारायण साईं, रामपाल