पुलवामा आतंकी हमले का भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को एयर स्?ट्राइक कर आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया जिसके बाद पाकिस्तान LoC पर लगातार फायरिंग कर रहा था। जिसका भारत ने करारा जवाब दिया है।भारत ने नियंत्रण रेखा से सटे पाकिस्?तान के करीब पांच चौकियों को ध्?वस्?त कर दिया। बता दें कि मंगलवार शाम करीब ६:३० के बाद से ही पाकिस्तान ने भारी हथियारों के साथ गोलाबारी शुरू कर दी थी। ये गौलीबारी रात भर चलती रही। पाकिस्तान की तरफ से छोटी मिसाइल और मोर्टार भी दागे गए। जानकारी के मुताबिक LoC से सटे कई घर तबाह हो गए।
बता दें कि पाकिस्?तान की ओर से नियंत्रण रेखा से सटे भारतीय क्षेत्र में करीब १२-१५ स्?थानों को निशाना बनाया गया। भारतीय सेना ने संयम बरतते हुए आम नागरिकों की बस्तियों से अलग पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाया, जिसके कारण बड़ी संख्?या में पाकिस्?तानी सैनिक हताहत हुए। दोनों तरफ से हुई इस गोलीबारी में भारत के पांच जवान घायल बताए जा रहे है जिनका इलाज चल रहा है।
गौरतलब है कि भारतीय वायु सेना ने मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ एयर स्ट्राइक करते हुए जैश ए मोहमद के २००- ३०० आतंकी को मार गिराया। जिसके बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।