देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने के मकसद से विमानन कंपनी एयर इंडिया की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि २ अक्?टूबर से विमानों में प्?लास्टिक की चीजों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।
एयर इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अश्विनी लोहानी ने गुरुवार को कहा कि हम २ अक्टूबर से एयरलाइन में प्लास्टिक के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया पहले चरण में प्लास्टिक पर प्रतिबंध एयर एक्सप्रेस की सभी फ्लाइट और सहयोगी फ्लाइट में लगाया जाएगा। दूसरे चरण में एयर इंडिया की सभी फ्लाइट में प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लागू किया जाएगा।
फिलहाल अभी तक एयर इंडिया में केले के चिप्स और सेंडविच प्लास्टिक की थैली में पैक करके यात्रियों को दिये जाते हैं हालांकि २ अक्टूबर से इन्हें अब बटर पेपर में दिया जाएगा। केक स्लाइस को मफिन्स से बदला जाएगा। स्पेशल मील्स में प्लास्टिक कटलरी की जगह बर्च वुड कटलरी दी जाएगी। विमान कर्मियों को हल्की स्टील वाली कटलरी दी जाएगी। चाय कॉफी के लिए प्लास्टिक कप की जगह मोटे कागज वाले कप और पानी पीने के लिए मोटे कागज वाले गिलास दिये जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल कि में मन की बात कार्यक्रम में महात्मा गांधी की १५० वीं जयंती के मौके पर प्लास्टिक के उपयोग एवं कचरे की सफाई के अभियान चलाने का आह्वान किया है।