देश के सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज एम्स ने आज एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है छात्र अपना रिजल्ट एम्स की आधिखारिक वेबसाइट www.aiimsexams.org पर जाकर देख सकते हैं।
गौरतलब है कि एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा का आयोजन पिछले महीने ही 26 और 27 मई को देशभर में 171 शहरों में आयोजित किया गया था। की कुल 807 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा एम्स के दिल्?ली, पटना, भोपाल, जोधपुर,भुबनेश्?वर, ऋषिकेश, रायपुर, गुंटूर (आंध्र प्रदेश) और नागपुर (महाराष्?ट्र) समेत नौ इंस्टिट्यूट्स में एडमिशन के लिए आयोजित की गई थी।
बता दें कि आज प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद पास हुए छात्रों को अगले महीने यानी जुलाई में काउंसलिंग की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।
ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक -
ऑफिशियल वेबसाइट www.aiimsexams.org पर जाएं।
ऱिजल्ट पर क्लिक करें।
एम्स एमबीबीएस २१०८ के लिंक पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर और बाकी जानकारी भरें।
सम्मीट पर क्लिक कर अपना रिजल्ट देंखे।