अखिल भारत आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) एम्स में एमबीबीएस कोर्स में प्रवेश पाने के लिए परीक्षा का आयोजन २५ और २६ मई को किया जा रहा है परिक्षा दो पालियों में आयोजिक की जाएगी। पहली पाली सुबह ९ बजे से दोपहर १२.३० बजे तक होगी और वहीं दूसरी पाली दोपहर ३ बजे से शाम के ६.३० बजे तक होगी।
इस परीक्षा के लिए एम्स एमबीबीएस एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके है जिन उम्मीदवारों ने अभी तक एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किए वे एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org पर जाकर एमबीबीएस एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि परीक्षा के दौरान फोन, घड़ी, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट,कैलकुलेटर, किताब, कलम, बोतल, पेंसिल, और कागज आदि सामान प्रतिबंधित है।
एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा २०१९ में सफल उम्मीदवारों को नई दिल्ली, भुवनेश्वर, भटिंडा, भोपाल, हैदराबाद, जम्मू, गुजरात, देवघर, रायपुर, कल्याणी, तेलंगाना, गोरखपुर, पटना, रायबरेली, मंगलागिरी, नागपुर, ऋषिकेष और जोधपुर आदि में एमबीबीएस कोर्सों में प्रवेश मिलेगा।
कौन दे सकता परीक्षा -
एम्स एमबीबीएस परीक्षा में वे उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं जिनकी न्यूनतम आयु १७ साल हो।
वे उम्मीदवार जिन्होंने १२वीं बायो, फिजिक्स, केमिस्ट्री, अंग्रेजी के साथ पास की हो ।
परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए जनरल और ओबीसी के ६० % नंबर होना जरूरी है। वहीं एससी-एसटी आदि उम्मीदवारों के ५०% अंक होने चाहिए ।