केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के विधायकों पर किया बातों का वार, कहा यहां लोग बाढ़ से पीड़ित हैं और आप गायब हैं
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेसियों पर बातों का वार करते हुए यह कहा, कि कांग्रेस की पार्टी इस कोशिश में जुटी हुई है कि हमारे उम्मीदवार चुनाव में जरुर जीते। इसीलिए उन्होंने अपने विधायकों को बेंगलुरु भेज दिया है। परंतु उनको इस बात का बिल्कुल भी एहसास नहीं हुआ, कि उनके विधायकों के जाने के बाद जो लोग बाढ़ पीड़ित हैं। उनको इतनी सारी समस्याओं का जो सामना करना पड़ रहा है उनसे छुटकारा कौन दिलाएगा। ऐसे में कौन इन्हे वोट देगा, तो कैसे यह इस बात का फैसला कर रहे हैं कि हमारे विधायकों को खरीदा जा रहा है। जब यह खुद ही आगे आकर बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद नहीं करेंगे तो कोई वोट इन्हें क्यों देगा।
लशकर कमांडर अबू दुजाना को कश्मीर के सुरक्षाबलों ने मार गिराया, हाथ आयी उनके कामयाबी
भारत के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है कि जम्मू कश्मीर की सेना और सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर अबू दुजाना को मार गिराया है। असल में अबू दुजाना सुरक्षा बलों को पुलवामा के काकापूरा में मिला। यहां पर बहुत मुठभेड़ हुई जिसमें दो आतंकी मारे गए। सूत्रों की माने तो उन्होंने कहा है कि कुछ आतंकी यहां पर कुछ साजिशों को अंजाम देने के लिए यहां पर आए थे। ऐसा माना गया है कि दुजाना एक इनामी आतंकी है जिसकी तलाश में सुरक्षाबल काफी दिनों से लगे हुए थे। खबरों के हिसाब से जैसे ही फायरिंग बंद हुई और सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ इसी बीच में वहां के रहने वाले लोगों ने सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी।
क्यों नाराज हैं ओलंपिक के लोटे हुए खिलाडी, क्यों नहीं आए एयरपोर्ट से बाहर
हाल ही में इस्तांबुल में संपन्?न हुए डेफ ओलंपिक में 46 भारतीय खिलाड़ियों ने इस खेल में हिस्सा लिया था, और सुनने में आया है कि यह Khiladi बहुत ही ज्यादा नाराज है। जिसकी वजह से यह एयरपोर्ट से बाहर नहीं आए और अब इसके पीछे नाराजगी का क्या कारण है उसके लिए पढ़िए पूरी खबर।
इस महिला को मिला तलाक, वजह थे ट्रंप के साथ ली गई सेल्फी
पति पत्नी के बीच में तलाक हो जाना यह तो आजकल आम बात हो गई है। परंतु अगर तलाक किसी और शख्श की वजह से हो, यानी कि किसी के साथ तस्वीर खींचने पर हो, तो यह बड़ी ही अजीब बात है। जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ है अमेरिका के हाईप्रोफाइल जोड़े के साथ। आजकल उनका तलाक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। असल में हुआ यह था कि इस जोड़े में पत्नी ने ट्रंप के साथ सेल्फी ली थी। जिसकी वजह से उसके पति ने उस को तलाक दे दिया।
सरदार सरोवर बांध के विस्थापितों पर 8 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
नर्मदा बचाओ आंदोलन में जो याचिका दी गई थी, उसके हिसाब से इस आंदोलन के बीच में 40,000 परिवार वाले बाढ़ से प्रभावित हो रहे हैं और 192 गांव इस में शामिल है। वहां से लोगों को हटाया जा रहा है और प्रशासन ने उन्हें टीन शेड के नीचे रखा है। उस टीन शेड के नीचे लोगों को रहने में मुश्किल हो रही है। लोगों का यह कहना है कि हमें दूसरी जगह पर सही तरीके से रहने के लिए थोड़ा वक्त मिलना चाहिए।
गोदरा भयंकर कांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट का सख्त रवैया, उन्होंने कहा कि जो सबूत बनाएगा, उसे गंभीर सजा मिलेगी
जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस अमिताव राय ने कहा कि जो भी इंसान सबूत को बनाने की कोशिश करेगा, इसका मतलब है कि वह संगीन अपराध कर रहा है। उन्होंने कहा, अगर इस तरह का कोई अपराध हुआ है तो या तो फिर सीतलवाड़ और उनका संगठन गलत है या फिर वहां के रहने वाले पठान गलत है। इस बात पर हम जरूर ध्यान देंगे। पठान की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने पठान के विरुद्ध जो जांच बैठाई गई है उसकी प्रक्रिया पर सवाल खड़े करते हुए कहा, कि उनको अगर गवाह के तौर पर अदालत में पेश किया जाएगा तो यह बिल्कुल भी मंजूर नहीं होगा। क्योंकि उनकी याचिका पहले ही अदालत ने खारिज कर दी है।
श्रीकृष्?ण कुलकर्णी ने अपने मामा गोपाल कृष्ण गांधी से मांगी माफी, जानिए क्या है कारण
विपक्ष पार्टी की तरफ से खड़े होने वाले उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी को उनके भांजे की तरफ से पत्र आया, और उस पत्र में उनकी उम्मीदवारी पर सवाल लिखे गए थे। कुलकर्णी ने उस पत्र में लिखा कि गांधी जी जब तक इस दुनिया में रहे,
तब तक उनको मिलने वाले फायदे का कभी उन्होंने उपयोग नहीं किया। इस बात से तो उनके कट्टर आलोचक भी इनकार नहीं कर सकते हैं। तो आप उनके परिवार के होकर आपको मिलने वाले फायदे का दुरुपयोग कैसे कर सकते हैं।
अमित शाह हुए नाराज, कारण था राज्यसभा में सरकार का अपमान
बीते सोमवार में हुई बैठक में कई बीजेपी सदस्य राज्यसभा में मौजूद नहीं थे। जिसकी वजह से लोगों ने बीजेपी के पार्टी के लोगों का मजाक बनाया। जिसकी वजह से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बहुत ही नाराज हुए। अमित शाह ने साफ साफ पार्टी सदस्यों से यह कह दिया, कि आइंदा से इस बात का ध्यान रखा जाए कि कभी यह चीज दोबारा नहीं होनी चाहिए।
खबरों की मानें तो बीजेपी के कुछ सदस्य राज्यसभा में उपस्थित नहीं थे। सांसद उनसे इस बात की सफाई भी मांग सकती है।
बता दें कि पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने के लिए राज्य सभा में पेश 123 वें संविधान संशोधन विधेयक पर विपक्ष के संशोधनों ने केंद्र सरकार के साथ साथ पूरे सदन को इस गंभीर तकनीकी पेंच में उलझा कर रख दिया है। बस इसी वजह से सोमवार को संसद के अंदर ऐसे बहुत सारे नजारे देखने को मिले जो बहुत ही कम देखने को मिलते हैं। लोगों का गुस्सा, एक दूसरे का मजाक बनाना, इस तरह की बहुत सारी चीजें संसद के अंदर हुई।