श्रीनगर की गलियों में पुलिस पर पत्थर फेंकने वाली लड़कियों के गुट की अगुवाई करने वाली अफशां आशिक जम्मू कश्मीर महिला फुटबॉल टीम की कप्तान बना दिया गया है।
21 वर्षीय अफशां आशिक केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर राज्य में खिलाड़ियों के सामने आने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि कराया और मदद की गुहार लगायी और कहा कि वह ?वापस मुड़कर? नहीं देखना चाहतीं। राजनाथ से 30 मिनट की मुलाकात में टीम मेंबर्स ने कहा कि अगर राज्य में बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर आ जाए तो यूथ्स को टेररिज्म से दूर किया जा सकता है।
आपको बता दे कि अफशां की जिंदगी पर जल्द फिल्म बन सकती है। वहीं अफशां ने इस बारे में कहा कि ??मेरी जिंदगी हमेशा के लिये बदल गयी है। उसने कहा कि मैं विजेता बनना चाहती हूं और राज्य और देश को गौरवान्वित करने के लिये कुछ करना चाहती हूं।
वही टीम की मैनेजर त्शेरिंग आंगमो ने कहा, "सीमावर्ती इलाकों में इन्फ्रास्ट्रक्चर बेहतर किए जाने की जरूरत है, ताकि यंग कश्मीरियों को आतंकवाद की तरफ जाने से मोड़ा जा सके।? अगर टैलेंट को खेलों की तरफ मोड़ दिया जाए तो कोई भी उनका ब्रेनवॉश नहीं कर सकता। फिर न तो कोई आतंकी और न ही पत्थरबाज बनेगा।