सुप्रीम कोर्ट ने मोहम्मद अफराजुल की हत्या के मामले में केंद्र और राजस्थान सरकार से जवाब तलब किया। मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने अफराजुल की पत्नी गुलबहार की याचिका की सुनवाई करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है। साथ ही कोर्ट ने इस मामले में जवाब के लिए चार सप्ताह का समय दिया। बता दे कि िस मामले में अगली सुनवाई अप्रैल के दूसरे हफ्ते में होगी।
पिछले वर्ष छह दिसंबर को राजस्थान के राजसमंद में हुई इस चर्चित वारदात के चौबीस घंटों के अंदर पुलिस ने आरोपी शंभूलाल रेगर को गिरफ्तार कर लिया था।
इस वारदात को अंजाम देने के बाद शंभूलाल रेगर को 15 दिनों की पुलिस रिमांड में लिया गया था। हालांकि जेल से बाहर आने के बाद उसे दुबारा पुलिस रिमांड में ङेज दिया गया है।
गौरतलब है कि राजस्थान के राजसमंद जिले में अफराजुल को ?लव जिहाद? के नाम पर बेरहमी से कुल्हाड़ी और दरांती से काट कर मार डाला और जला दिया था। स्तब्ध कर देने वाली इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था।