भारत ने अफगानिस्तान को सुरक्षा सहीत कई क्षेत्रों पर मदद का भरोसा दिया है। अफगानिस्तान के राष्ट्रपती अशरफ गनी की एक दिन की भारत यात्रा के दौरान मंगलवार को रणनीतिक और आपसी सहयोग के कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
प्रधानमंत्री के साथ हुई बात चित में अशरफ गनी ने विवेकानंद फाऊंडेशन कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। इसके साथ ही आतंकवाद से निपटने पर भी जोर दिया। अफगानिस्तान में शांति, सुरक्षा, और स्थिरता में सहयोग पर भी बात हुई। दोनों पक्षों ने राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय सुरक्षा पर भी चर्चा की।