ट्रेन के एसी कोच में सफर करना अब महंगा हो सकता है। रेलवे ने एसी ट्रेनों और कोचों में दी जाने वाली बेडरोल किट के चार्ज बढ़ाने की तैयारी कर ली है। वातानुकूलित ट्रेन गरीब रथ समेत सभी वातानुकूलित ट्रेन में टिकट के दाम में बेडरोल का शुल्क भी जोड़े जा सकते है।
रेलवे एक दशक पहले तय हुए बेडरोल के 25 रुपए के किराए को भी बढ़ाने पर विचार कर रहा है, जिससे किराए में खासी बढ़ोतरी हो सकती है। 2006 के बाद बेडरोल किट शुल्क में बदलाव नहीं किए जाने पर सवाल उठाया था। कैग ने इस शुल्क को भी किराये में जोड़ने की सिफारिश की। इसके बाद सरकार ने यह फैसला लिया।
फिलहाल रेलवे सभी एसी कोच में बेडरोल किट की आपूर्ति करता है। इसके एवज में 25 रुपये टिकट के किराये में जोड़ दिए जाते हैं। वहीं गरीब रथ और दूरंतो एक्सप्रेस में टिकट लेते समय किट की बुकिंग 25 रुपये अतिरिक्त देकर कराई जाती है।