दिल्ली में एमसीडी की ओर से की जा रही सीलिंग के विरोध में मंगलवार को व्यापारियों ने दिल्ली बंद बुलाया है। आज दिल्ली में इसके कारण ज्यादातर दुकाने बंद रहेंगी। व्यापारियों के इस विरोध का आम आदमी पार्टी भी समर्थन कर रही है। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में व्यापक प्रदर्शन करने की योजना बनाई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक दो हजार से अधिक व्यापारिक संगठनों के सात लाख से ज्यादा व्यापारी मंगलवार को अपना कारोबार बंद रखेंगे। इसके साथ ही थोक बाजार और रिटेल बाजार सभी दिल्ली में बंद रहेंगे।
सीलिंग का विरोध जता रहे दिल्ली के व्यापारी राजधानी में 6 जगहों पर धरना प्रदर्शन और मार्च भी करेंगे। जिनमें चावड़ी बाजार मेट्रो स्टेशन, कमला नगर, मॉडल टाउन, राजौरी गार्डन, साउथ एक्सटेंशन और कृष्णा नगर शामिल है।
बहरहाल आम आदमी पार्टी और व्यापारियों के साथ हुई मीटिंग में ये भी तय हुआ है कि 23 जनवरी के बंद के समर्थन के बाद 29 जनवरी को व्यापारियों के साथ आम आदमी पार्टी विरोध स्वरूप संसद मार्च भी करेगी। आपको बता दें कि इसी दिन से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है। इस तरह से आम आदमी पार्टी सीलिंग के मुद्दे पर एमसीडी में काबिज बीजेपी को कड़ी टक्कर देने के मूड में हैं।
सीलिंग के विरोध का कारण- बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने साल 2006 में अवैध निर्माण की सीलिंग करने के आदेश जारी किए थे. इस आदेश पर बवाल बढ़ता देख केंद्र सरकार साल 2006 में ही दिल्ली स्पेशल प्रोविजन बिल लाई। इस बिल के तहत तब तक बन चुकी अवैध इमारतों को सीलिंग के दायरे से बाहर कर दिया गया। अब जुलाई 2014 के बाद हुए अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है।