गुजरात विधानसभा चुनाव की तारिख जैसे जैसे नजदिक आ रही है पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप की सरगर्मी बढ़ती ही जा रही है।आगामी चुनाव के लिए जनसबा को संबोधित करते नेता एक दुसरे पर कटाक्ष करने से बाज नहीं आ रहे। कांग्रेस सुप्रीमों राहुल गांधी को लेकर बीजेपी ने इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापनों में 'पप्पू' शब्द का इस्तेमाल किया है। इस विज्ञापन को लेकर चुनाव निर्वाचन आयोग ने भारतीय जनता पार्टी पर इस विज्ञापन के लिए रोक लगा दी है।
वहीं चुनाव निर्वाचन आयोग के इस आदेश के बाद BJP इस विज्ञापन के बारे में कहना है कि चुनाव प्रचार के लिए तैयार किए गए इस विज्ञापनों में किसी खास व्यक्ति को निशाना बनाने वाले शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
बता दे कि गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अधीन मीडिया कमिटी ने पार्टी द्वारा पिछले महीने पेश किए गए विज्ञापनों की स्क्रिप्ट में इस्तेमाल कुछ शब्दों पर आपत्ति जताई थी। कमिटी ने विज्ञापन की स्क्रिप्ट में पप्पू शब्द को अपमानजनक करार देते हुए आपत्ति जताई. हमें इसे हटाने या उसकी जगह कोई दूसरा शब्द इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया है।