असाम के बारपेटा में फखरुद्दीन अली अहमद मेडिकल कालेज में पिछले 24 घंटों में 8 नवजात की मौत हो चुकी है। इस मामले में परिजनों का अस्पताल के प्रशासन के खिलाफ लापरवाही का आरोप बताया जा रहा है। वहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्वकर्मा के मुताबिक 5 नवजात की मौत बुधवार को हुई जबकी 3 नवजात की मौत गुरुवार की शाम को अस्पताल में हुईं। इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री ने जांच के आदेश दे दिए है।
इस मामले में गोवाहाटी से डाक्टरों को मरिजों की उचित देख रेख के लिए बुलाया गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने मामले में जांच की कारवाई शुरु कर दी है।