7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में ५% तक हो सकती है बढ़ोतरी

Aazad Staff

Nation

केंद्र सरकार महंगाई भत्‍ते (Dearness Allowance or DA) में बढ़ोतरी का ऐलान कभी भी कर सकती है. इस बार डी.ए (DA) में ५% फीसदी बढ़ोतरी की जाएगी। जिसके बाद सेंट्रल गवर्नमेंट कर्मचारियों की १२,५०० रुपये अधिकतम सैलरी बढ़ जाएगी।

सरकारी नौकरी करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। दरसल केंद्र सरकार, सेंट्रल गवर्नमेंट कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने जा रही है।रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्त में ५% तक की बढ़ोत्तरी कर सकती है।

डी.ए कैलकुलेटर एजी ऑफिस ब्रदरहुड, इलाहाबाद के पूर्व अध्यक्ष, और ऑल इंडिया ऑडिट एंड अकाउंट्स एसोसिएशन के सहायक महासचिव, हरिशंकर तिवारी की मानें तो केंद्र सरकार जल्द ही इस पर कोई फैसला करेगी। हालांकि केंद्र सरकार की तरफ से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है।

हरिशंकर तिवारी की मानें तो- अप्रैल २०१९ के लिए ए.आई.सी.पी.आई (AICPI) में मुद्रास्फीति बढ़ी है। मई २०१९ में यह बढ़कर ३१४ हो गई, जबकि अप्रैल में यह ३१२ अंक थी और जून २०१९ में यह ३१६ अंक तक पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक अभी केंद्रीय कर्मचारियों का डी.ए १२ प्रतिशत मंथली है। अगर सरकार इसे ५ % बढ़ाती है तो यह बढ़कर १७ % मंथली हो जाएगा। यानि १८ हजार रुपए मंथली बेसिक पाने वाले निचले स्?तर के अधिकारी की सैलरी में करीब ९०० रुपए प्रति माह की बढ़ोतरी होगी। जबकि सबसे ऊपर यानि लेवल १८ के स्?तर के अफसर का वेतन१२.५ हजार रुपए प्रति माह बढ़ेगा।

सरकारी सूत्रों का कहना है कि बढ़ा हुआ डीए अक्टूबर या नवंबर के ७ वें वेतन आयोग से जुड़े एरियर के साथ कर्मचारियों को दिया जा सकता है। आपको बता दें कि महंगाई भत्ता कर्मचारी को मुद्रास्फीति से लड़ने के लिए दिए जाने वाले मूल वेतन का हिस्सा है.

Latest Stories

Also Read

CORONA A VIRUS? or our Perspective?

A Life-form can be of many forms, humans, animals, birds, plants, insects, etc. There are many kinds of viruses and they infect differently and also have a tendency to pass on to others.