बिहार लोक सेवा आयोग ने बिहार बीपीएससी असिस्टेंट पद पर आयोजित प्री एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया है। अभ्यार्थी अपना रिजल्ट बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpscbih.nic.in पर जाकर देख सकते है। परीक्षा में कुल ३५९९७ कैंडीडेट्स शामिल हुए थे। जिसमें से आयोग ने मेंस एग्जाम के लिए कुल ६९५ अभ्यार्थियों का चयन किया है।
बीपीएससी जल्द ही परीक्षा में सम्मिलिचत सभी उम्मीदवारों के अंक पत्र को वेबसाइट www.bpscbih.nic.in पर मार्क्सशीट कॉलम में देख सकेंगे। वेबसाइट पर परीक्षा फल के साथ ही सामान्य ज्ञान विषय का अंतिम आंसर की भी प्रकाशित किया जाएगा। जिसे अभ्यार्थी ओएमआर उत्तर पत्रकों का मूल्यांकन किया गया है।
बीपीएससी असिस्टेंट लोक सेवा आयोग का मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा १५ जून २०१९ को संभावित है। लेकिन आपको बता दे कि अगर प्रशासनिक आवश्यकतानुसार तिथि में परिवर्तन हो सकता है। मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन भरने की सूचना बीपीएससी की वेबसाइट पर जल्द प्रकाशित किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवार को मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन भरना अनिवार्य है।