जापान के पश्चिमी हिस्से में सोमवार को तेज भूकंप में झटके महसूस किए गए है। भूकंप की तीव्रता 6.1 बताई गई है। हालांकि यूएसजीएस ने इसकी तीव्रता 5.7 बतायी है। भूकंप का केन्द्र जमीन की सतह से10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप का झटका हिरोसिमा से करीब 96 किलोमीटर दूर होन्शु द्वीप में सबसे ज्यादा महसूस हुआ।
इस भूकंप के कारण कई इमारते और और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जानकारी के अनुसार करीब 100 मकानों में जलापूर्ति बाधित हो गयी है और 50 मकानों की बिजली कट गई है। इस आपदा में कुछ भवन और सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है। बता दें कि जापानी मौसम विभाग के एक अधिकारी ने संवाददाता सम्मेलन में आगामी सप्ताह के दौरान भूकंप के तेज झटकों की चेतावनी जारी की है।