अमृतसर रेल हादसे में 61 की मौत, पंजाब में आज राजकीय शोक

Aazad Staff

Nation

अमृतसर के जोड़ा रेल फाटक से गुजर रहे लोगों पर दो ट्रेनें चढ़ गई। हादसे में 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई है जबकि इस हादसे में 70 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है।

दशहरे के दिन पंजाब के अमृतसर में रेल हादसे के दौरान 61 लोगों की मौत हो गई। जबकि 70 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल बताए जा रहे है। हालांकि ये अनुमान लगाया जा रहा है कि मरने वालों की तादार और अधिख बढ़ सकती है।

बता दें कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब लोग रावण दहन देखने के लिए अमृतसर के जोड़ा फाटक के पास आए थे। यहां बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी थी। लोग रेल की पटरियों पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे, तभी अचानक तेज रफ्तार में दो ट्रेन आई और सैकड़ों लोगों को कुचलती हुई चली गई। बता दें कि मौके पर कम से कम 300 लोग मौजूद थे जो पटरियों के निकट एक मैदान में रावण दहन देख रहे थे।

हादसे के बाद ट्रैक के दोनों ओर 150 मीटर तक शव बिखरे हुए नजर आ रहे थे। मौके पर राहत और बचाव दल तुरंत पहुंचा जिसके बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया।

पंजाब सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये दिए जाएंगे और घायलों का पूरा इलाज सरकार द्वारा किए जाने का ऐलान किया है। इस दिल दहला देने वाले हादसे को देखते हुए पंजाब में एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया, ?अमृतसर रेल दुर्घटना के मद्देनजर प्रदेश में एक दिन के शोक का ऐलान किया है। आज सभी दफ्तर और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

रेलवे ने जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है?

मनावाला रेलवे स्टेशन
बीएसएनएल - 0183-2440024

पावर केबिन, मनावाला रेलवे स्टेशन
बीएसएनएल- 0183-2402927

अन्य सहायता नंबर- 9779232880, 9779232558, 7986897301

अमृतसर रेलवे हेल्पलाइन नंबर- 0183- 2223171, 0183 2564485.

Latest Stories

Also Read

CORONA A VIRUS? or our Perspective?

A Life-form can be of many forms, humans, animals, birds, plants, insects, etc. There are many kinds of viruses and they infect differently and also have a tendency to pass on to others.