रेस्टोरेंट में खाना खाना किसे नहीं पसंद होगा लेकिन बढ़ती महंगाई को देखते हुए लोग रेस्टोरेंट में कम ही जाते है। लेकिन अब रेस्टोरेंट में खाना खाना पहले की तरह महंगा नही होगा। सरकार अब जीएसटी काउंसिल में एसी रेस्टोरेंट में ६ फीसदी की कमी कर सकती है। पहले जो टैक्स १८ फीसदी लगता था वो अब १२ फीसदी होने जा रहा है।
जीएसटी काउंसिल में इस बात पर सहमति बन गई है कि एसी और गैर-एसी श्रेणी के भेद को खत्म कर दी जाए जिससे जीएसटी की दर अब किसी भी रेस्टोरेंट में १२ फीसदी ही लगेगी।ये सिफारिश १० नवंबर को गुवाहाटी में होने वाले जीएसटी काउंसिल में पेश किया जाना है।