बिहार में आई बाढ़ ने लाखों लोगो का जिवन तर बितर कर दिया। इस आपदा में कई लोगों ने अपनों को खो दिया तो कई अपनों से बीछड़ गए। इस आपदा से निपटने के लिए कई राज्य आगे आए और अपना सहयोग भी दिया।
गुजरात सरकार इस आपदा से निपटने के लिए बिहार सरकार को ५ करोड़ की राशी दी है। गौरतलब है कि २०१० में गुजरात सरकार ने बिहार सरकार के नाम ५ करोड़ की राशी भेजी थी जिसे बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लौटा जिया था।बहरहाल देखना अब ये है कि क्या नीतीश सरकार इस रकम को लेती है या एक बार फिर से इसे लौटा देगी। बिहार में महागठबंधन की सरकार तो टूट चुकी है। २०१० और अब के हालत में काफी अंतर आ चुका है।अब बिहार में जदयू और भाजपा ने मिलकर एनडीए की सरकार बनाई है। तब के हालातों और अब के हालातों में बहुत अंतर है इसलिए कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार इस पांच करोड़ के चेक को आवश्य स्वीकार करेंगे।