गोवा की राजधानी पणजी में आज से 48वां भारतीय अंतर्राष्?ट्रीय फिल्?मोत्?सव शुरू हो रहा है। अंतर्राष्?ट्रीय फिल्?मोत्?सव नौ दिन तक चलेगा। इस दौरान 82 देशों की करीब दो सौ फिल्?मों का प्रदर्शन किया जाएगा। फिल्?मोत्?सव का उद्घाटन बॉलीवुड के अभिनेता शाहरूख खान द्वारा किया जाएगा। इस दौरान सूचना और प्रसारण मंत्री स्?मृति ईरानी भी उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगी। आपको बता दे कि इस बार का अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह कई मायनों में खास होने जा रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में प्रसारित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां जोर सोर से चल रही है। सभी कलाकार अभी रिहलसल में जूटे है। सोल द्वारा उदघाटन समारोह में ड्रम्स ऑफ इंडिया पेश किया जाएगा।
जिसमें भारत की वीभिद्दता को नृत्य शैलियों के जरिए दिखाया जाएगा।खास बात ये है कि सोल के सभी सदस्य महिलाएं है।और इसका निर्माण भी सभी महिलाओं ने मिलकर तैयार किया है।