जम्मू-कश्मीर में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के ये झटके सुबह 8 बजकर 22 मिनट पर महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रेक्टर स्केल पर 4.6 दर्ज की गई है। भूकंप के बाद अब किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर समेत पूरे उत्तर भारत में पिछले दो सालों में कई भूकंप आ चुके हैं। हालांकि इनकी तीव्रता इतनी ज्यादा नहीं थी। हाल ही में वैज्ञानिकों ने भारत के हिमालयी क्षेत्र में जल्द ही एक बड़े पैमाने पर भूकंप के आने के संकेत दिए है। जिसकी तीव्रता 8.5 या उससे भी अधिक हो सकती है।
ये भूकंप इतना विनाशकारी हो सकता है कि इससे जन-धन की भारी हानि की आशंका है। स्टडी में शामिल वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगर समय रहते सावधानी न बरती गई तो इस भूकंप से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हजारों लोगों की जान जा सकती है।