देश के सबसे बड़े घोटालों में से एक 2जी स्पैक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले में सीबीआई की विशेष अदालत आज पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा, द्रमुक सांसद कनिमोझी और इस मामले में शामिल कई अन्य लोगों पर कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। कोर्ट ने इस मामले में सभी आरोपीयों को पेश होने का निर्देश दिया है। इस घोटाले की सुनवाई आज से 6 साल पहले हुई थी। इन मामले में17 आरोपियों में 6 आरोपियों के खिलाफ अगर आरोप सिद्धय होता है तो 6 महीने से लेकर उम्र कैद की सजा का प्रावधान है। आज जिस मामले में फैसला आना है उनमें एस आर समुह के रवीकांत , अनसुमन, किरन खैतान आदी आरोपी के नाम शामिल है।
यूपीए सरकार के समय 2जी स्पैक्ट्रम आवंटन मामले में 1.76 लाख करोड़ का घोटाला हुआ था। इस मामले में सुनवाई सन 2011 में शुरु की गई थी जिसमें अदालत ने 17 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक 2G स्पेक्ट्रम मामले में सन 2008 में नीलामी नहीं की गई की बात सामने आई जिसके तहत ये बात सामने आई की कंपनियों को 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर लाईसेंस बांटा गया था। इससे सरकार को एक लाख 76 हजार करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।
2जी स्पैक्ट्रम मामले के मुख्य आरोपी कनिमोझी ने अपने टीवी चैनल के लिए 200 करोड़ रुपयों की रिश्वत डीबी रियलटी के मालिक शाहिद बलवा से ली बदले में उनकी कंपनियों को ए राजा ने गलत ढंग से स्पेक्ट्रम दिलाया।