गुजरात के साबरकांठा जिले में 12 महीने की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में उत्तर भारत के एक युवक को अपराधी पाए जाने के बाद से यूपी-बिहार के लोगों पर हमले का सिलसिला अब भी जारी है। जिसके मद्दे नजर गैर गुजरातियों को गुजरात से पलायन करना पड़ रहा है।
उत्तर भारतीय विकास परिषद के अध्यक्ष महेशसिंह कुशवाह ने दावा किया है कि एक सप्ताह में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार के 20 हजार से ज्यादा लोग राज्य छोड़कर जा चुके हैं। वहीं इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बिहार सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से बात कर इस बारे में चिंता जताई थी। हालांकि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस मामले में लोगों की सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा है कि पिछले 48 घंटों में हिंसा की एक भी घटना नहीं हुई है।
लेकिन सीएम का ये दावा उस वक्त फेल होता हुआ नजर आया जब ये खबर आई कि अहमदाबाद में करीब 47 उत्तर भारतीयों को बंधक बना लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक गैर-गुजरातियों पर हमले की 56 घटनाएं सामने आई है। जिसमें 431 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दूसरे प्रांत के लोगों की सुरक्षा के लिए एसआरपी की 17 कंपनी तैनात है।वहीं सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही है। अफवाह फैलाने वाले 70 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 15 को पकड़ा जा चुका है। हालांकि इस हमलों के कारण गुजरात में रह रहे उत्तर भारतीयों में खौफ का माहौल बना हुआ है।