जम्मू कश्मीर में शनिवार को दो बड़े सड़क हादसे हुए है। पहली दुर्घटना रामबन जिले में हुई जहां यात्रियों से भरी एक बस के खाई में गिर जाने से 20 लोगों की मौत हो गई है और 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी बस रामबन से बनिहाल जा रही थी और केलामाॅथ इलाके में पहुंचते ही बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
गौरतलब है कि रामबन जिले में बस के खाई में गिरने की खबर मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गए। इसके बाद दोनों ने मिलकर राहत और बचाव कार्य करते हुए घायलों को बाहर निकालकर अस्पतालों में भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक जिस खाई में बस गिरी थी उसकी गहराई काफी अधिक होने के कारण राहत व बचाव कार्य में परेशानियों का सामना करना पड़ा।
वहीं शोपियां जिले में सेना के एक वाहन के पलटने से 13 जवान घायल हो गए हैं। सभी घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बहरहाल सेना की ओर से सभी जवानों की हालत स्थिर बताई जा रही है।