1 नवंबर से लम्बी-लम्बी लाइनों में खड़े होकर जनरल टिकट लेने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए एक नवंबर से देशभर में जनरल और प्लेटफॉर्म टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू करने जा रहा है। जिससे रेल यात्रियों को टिकट काउंटर की लम्बी कतारों पर खड़े होने से छुटकारा मिल जाएगा। यात्री यूटीएस मोबाइल ऐप के जरिये टिकट बुक कर सकेंगे। इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों को स्टेशन से लगभग 25 से 30 मीटर की दूरी पर रहना जरूरी है और इसके माध्यम से केवल 4 टिकट खरीदने की अनुमति होगी।
रेलवे ने अभी तक योजना को अपने 15 जोन में लागू किया है। यह योजना उन लोगों के लिए भी है जो लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए टिकट खरीदना चाहते हैं। बता दें कि यह योजना सबसे पहले मुंबई में शुरु की गई जिसके बाद इसे दिल्ली-पलवल और चेन्नई जैसे शहरों में भी शुरू किया गया।
जानकारी के मुताबिक पिछले 4 वर्षों में इस ऐप के करीब 45 लाख रजिस्टर्ड यूजर्स थे और इस पर औसतन हर दिन करीब 87 हजार टिकट खरीदे जाते थे। बहरहाल अब इसे देश भर में जब लागू कर दिया जाएगा तो इसकी संख्या में और अधिक इजाफा तो होगा ही साथ ही लोगों को लम्बी कतारों में खड़े होने से छुटकारा भी मिल जाएगा।