15th August: Indian Independence Day (स्वंत्रता दिवस)

Aazad Staff

Nation

Independence Day of India is celebrated on the 15th of August to commemorate India's independence from the British rule and its birth as a sovereign nation in 1947. 15th August is a national holiday in India. All over the country, Flag hosting ceremonies are conducted by the local administration in attendance. The Main event takes place in New Delhi, the capital city of India, where the prime minister hoists the national flag at the Red Fort. The Prime Minister also pays his tribute to leaders of the freedom struggle.

१५ अगस्त १९४७ का दिन भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है , हर वर्ष १५ अगस्त भारत के स्वंत्रता दिवसके रूप में मनाया जाता है। भारत ने सन् 1947 में इसी दिन ब्रिटिश शासन से स्?वतंत्रता प्राप्त की थी। इस दिन को भारत का राष्ट्रीय त्यौहारके रूप में मनाया जाता हैं । हर वर्ष इस दिन भारत के प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडा फैलाया करते हैं।

१५ अगस्त १९४७ के दिन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने,दिल्ली में लाल किले के लाहौर गेट के ऊपर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। इस ही सुनहरे दिन ही हमारा देश अंग्रेजो की दासता से आजाद हुआ था| भारत के सभी धर्मो के लोग इस पर्व को ख़ुशी-ख़ुशी मनाते हैं|

इस आजादी के लिए देश के बहुत लोगों ने बलिदान दिया | आजादी के लिए भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, चंदरशेखर आजाद, सुभाष चन्द्र बोस, लाला लाजपत राय आदि कितने ही क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी | महात्मा गांधी ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया | आजादी के लिए इन लोगों ने अंग्रेजों के बहुत जुल्म सहे ,नौजवान आजादी के लिए हँसते हँसते फांसी पर चढ़ गये | हम इन लोगों के महान बलिदान को कभी नहीं भुला सकते हैं| महात्मा गाँधी के नेतृत्व में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में लोगों ने काफी हद तक अहिंसक प्रतिरोध और सविनय अवज्ञा आंदोलनों में हिस्सा लिया।

पूरे भारत में अनूठे समर्पण और अपार देशभक्ति की भावना के साथ स्?वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया जाता है।

स्?वतंत्रता दिवससे पूर्व संध्?या पर राष्ट्रपति दवारा "राष्?ट्र को संबोधन" दिया जाता है और अगले दिन इसके बाद दिल्?ली में लाल किले पर तिरंगा झंडा फहराया जाता है। राज्?य स्?तरों पर हम विशेष स्?वतंत्रता दिवस समारोह देखते हैं, जिसमें झण्?डा आरोहण समारोह, सलामी और सांस्?कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

राज्?य के मुख्?यमंत्री इस कार्यक्रम की अध्?यक्षता करते हैं। छोटे पैमाने पर शैक्षिक संस्?थानों में, आवासीय संघों में, सांस्?कृतिक केन्?द्रों तथा राजनैतिक सभाओं में भी इनका आयोजन किया जाता है।

१५ अगस्त जो स्?वतंत्रता की भावना का प्रतीक है और दिल्ली और गुजरात में दिन लोग पतंगें उड़ाते देखें जाते हैं। हजारों रंग बिरंगी पतंगें आसमान में देखी जा सकती हैं, ये चमकदार पतंगें इस अवसर के आयोजन का अपना विशेष तरीका है।

इस दिन को झंडा फहराने के समारोह, परेड और सांस्कृतिक आयोजनों के साथ पूरे भारत में मनाया जाता है। भारतीय इस दिन अपनी पोशाक, सामान, घरों और वाहनों पर राष्ट्रीय ध्वज प्रदर्शित कर इस उत्सव को मनाते हैं और परिवार व दोस्तों के साथ देशभक्ति फिल्में देखते हैं, देशभक्ति के गीत सुनते हैं|

Latest Stories

Also Read

CORONA A VIRUS? or our Perspective?

A Life-form can be of many forms, humans, animals, birds, plants, insects, etc. There are many kinds of viruses and they infect differently and also have a tendency to pass on to others.