Louise Brown टेस्ट टुब बेबी (Test Tube baby)

Sarita Pant

Should Know

Louise Brown टेस्ट टुब बेबी (Test Tube baby) वर्ष १९७८ में दुनिया नै सबसे पहली बार बेबी लुइस ब्राउन (Louise Brown) २५ जुलाई 1978 को टेस्ट तुबे बेबी लुइस का जन्म ओल्ढम जनरल अस्थपताल में हुआ उसका वजन लगभग ५ पाउंड्स , 12 ओन्सेस (2.608 kg) था ।

वर्ष १९८६ में भारत ने अपने पृथम टेस्ट टुब बेबी (First Test Tube Baby) का इंतज़ार ख़तम किया और विश्वस्त्रियै सपना सार्थक किया था । वर्ष १९७८ में दुनिया नै सबसे पहली बार बेबी लुइस ब्राउन (Louise Brown) २५ जुलाई 1978 को टेस्ट तुबे बेबी लुइस का जन्म ओल्ढम जनरल अस्थपताल में हुआ उसका वजन लगभग ५ पाउंड्स , 12 ओन्सेस (2.608 kg) था । (Test Tube Baby) के तौर पे देखा यह एक अचमबित और चौका देने वाली उपलब्दी थी |

आज हम भारत के पहले आधिकारिक टेस्ट टुब बेबी (Test Tube Baby) के जन्म की पृतीक्षा कर रहे थे जिसकी माँ मनी शाम जी चावला बॉम्बे के नगर निगम पालिका विद्यालय में काम करती थी ।

प्रजनन इंजीनियरिंग में इस अभूतपूर्व कदम के पीछे हाथ है डॉक्टर इंदू हिंदुजा का जो बॉम्बे के किंग एडवर्ड मेमोरियल हस्तपताल में गायनाइक्लॉजिस्ट (Gynecologist) थी ।

भारत में आई.वी.एफ (IVF in Vitro Fertillisation ) इंडस्ट्री का कारोबार रूपए १००० करोड़ तक पहुंच गया है आई.वी. ऑफ (IVF in Vitro Fertillisation ) की प्रैक्टिस करने वालो कहना है की सालाना इस तकनीक के जरिए लगभग २००० बच्चो को जन्म हो चुका है |

डायरेक्टर फराह खान (Director Farah Khan )ने आई वे ऑफ टेक्निक के इस्तेमाल को मुकुट हो कर स्वीकारा । वर्ष २००८ में ४३ वर्ष ट्रेप्लेटस को जनम दिया ।

Latest Stories

Also Read

CORONA A VIRUS? or our Perspective?

A Life-form can be of many forms, humans, animals, birds, plants, insects, etc. There are many kinds of viruses and they infect differently and also have a tendency to pass on to others.