नेलपॉलिश के विभिन्न उपयोग 

Sarita Pant

Lifestyle

नेलपॉलिश का उपयोग करके बहुत सा लाभ उठा सकते है, नेलपॉलिश को विभिन्न घरेलू उपयोगो में ला सकते है |

हमारे महंगे मोती जड़े तथा स्टोन -जड़ित कपड़े को गिरने से बचाने के लिये उस-पर नेलपॉलिश की पारदर्शी लेयर लगाए तो उसपर लगे स्टोन तथा मोती कभी नहीं गिरेगे |

लिफाफे चिपकाने के लिये हम नेलपॉलिश का उपयोग कर सकते है और रगीन पोलिश को लिफाफे के सुन्दर आउटलाइन बनाने में भी उपयोग कर सकते है |

कई बार नकली आभूषण पहनने से त्वचा पर अलेर्जी हो जाती है तथा त्वचा पर लाल - काले धब्बे हो जाते है ऐसे होने पर नेलपॉलिश की पारदर्शी लेयर लगाये तो ऐसा करने से त्वचा के संपर्क में आने से यह समस्या का हल किया जा सकता है |

फर्नीचर पर अगर वार्निश है और उसपर निशान तथा स्क्रैच आ रहे है तो उस-पर नेलपॉलिश की एक हलकी सी लेयर का प्रयोग करै और बाद में उसको १५ -२० मिनट के बाद सैंड पेपर से हल्के से लगाकर घीस दे तो स्क्रैच अथवा निशान आने से बचा जा सकता है |

चाबी के गुच्छे जो कि अलमारी तथा अन्य जगह इस्तेमाल होता है उन-सब चाबियों पर निशानी के लिये अलग-अलग रंग का निशान लगा सकते है जिससे हमे चाबी ढूंढ़ने में जायदा तकलीफ ना हो |

अगर सुई में धागा डालने में दिक्कत आ रही है तो धागे के ऊपर एक तेज बिंदु पर घुमा और स्पष्ट वार्निश के साथ पेंटिंग धागे को सुव्यवस्थित करते हैं, और एक बार में सूती धागा को आसानी से डाला जा सकता है |

Latest Stories

Also Read

CORONA A VIRUS? or our Perspective?

A Life-form can be of many forms, humans, animals, birds, plants, insects, etc. There are many kinds of viruses and they infect differently and also have a tendency to pass on to others.