डाईटिंग करने की जरुरत नहीं इस तरीके को अपनाने से भी कम हो जाएगा वजन

Aazad Staff

Lifestyle

जमीन पर बैठ कर खाना खाने से होते है ये फायते जिसे जानकर हो जाएंगे आप हैरान

आज- कल टेबल और चेयर पर बैठकर खाना फैशन बन गया है। जमीन पर बैठकर भोजन करने को आजकल की पीढ़ी आउट ऑफ फैशन मानती है। वैसे जमिन पर बैठ कर खाना-खाना हमारी संस्कृती और परंपराओं को भी दर्शाता है। आज भी कई ऐसे घर हैं जहां लोग जमिन पर बैठ कर खाना-खाना पसंद करते है।

जमीन पर बैठ कर खाना खाने के कई फायदे है जो आज की जैनरेशन नहीं जानती है। जमिन पर बैठकर खाना खाना एक प्रकार से योग से जुड़ा हुआ है।

जमीन पर बैठकर खाना खाने से दिमाग शांत रहता है -
जमीन पर बैठकर खाना खाने की इस क्रिया को सुखासन या पद्मासन कहते हैं। जब आप जमीन पर बैठते हैं तो आप खाना खाने के साथ योगासन भी कर लेते हैं। जो आपके दिमाग को शांत रखता है।

पालथीमार कर खआना खआने से जल्दी हजम होता है खाना-
जब आप पालथी मार कर जमीन पर बैठते हैं तो आपका खाना भी जल्दी हजम हो जाता है। खाने का कौर खाने के लिए जब आप आगे की और झुकते हैं और फिर पीछे की ओर आते हैं तो इस मूवमेंट से आपका पाचन तंत्र सही रहता है और खाना जल्दी हजम हो जाता है।

जमीन पर बैठ कर खाना खाने से वजन भी होता है कम-
पद्मासन में बैठने के बाद आपकी मांसपेशियां रिलैक्स होती हैं। बहुत से डॉक्टर्स का मानना है कि वजन घटाने के लिए शारीरिक गतिविधि करना जरूरी है लेकिन जमीन पर खाना खाने के दौरान होने वाली शारीरिक गतिविधि के चलते भी आपके वजन घटने की संभावना होती है।

घुटनों की समस्या से मिलता है निजात - जमीन पर बैठने के लिए आपको अपने घुटने मोड़ने पड़ते हैं. जिसके कारण आपके घुटनों को भी आराम मिलता है और उनमे दर्द होने जैसे समस्या भ्ही नहीं होती है और ये भी बेहतर व्यायाम होता है. जिससे घुटनो में लचक बनी रहती है जिसकी वजह से आप जोड़ों की समस्या से बच रहते है.

Latest Stories

Also Read

CORONA A VIRUS? or our Perspective?

A Life-form can be of many forms, humans, animals, birds, plants, insects, etc. There are many kinds of viruses and they infect differently and also have a tendency to pass on to others.