फेस्टिवल सीजन को देखते हुए इन दिनों मार्केट में फ्यूजन ज्वैलरी का नया ट्रेड देखने को मिल रहा है। खासकर कुंदन-मीना और डायमंड की फ्यूजन ज्वैली। खास बात यह है कि इन ज्वैलरी में कलरफूल स्टोन के साथ डायमंड, पोलकी और मीनाकारी के साथ डॉयमंड का फ्यूजन भी देखने को मिल रहा है। इससे
ये ज्वैलरी न सिर्फ रीजनेबल है बल्की फ्यूजन के कारण बाकी ज्वैलरी से काफी डिफरेंट भी है जो हर ड्रेस के साथ मैंच कर जाती है। यही वजह है कि शहर के विभिन्न ज्वैलरी आउट्लेट्स में इनकी रौनक छाई हुई है।
मॉर्डन लुक
फ्यूजन ज्वैलरी की खासियत है कि इन्हें आर्टिस्टक तौर भी सजाया जा सकता है। डेकोरेशन के लिए स्टोन पेंटिंग से लेकर इन पर वुडन वर्क भी किया जा सकता है। साथ ही डिफरेट टच के लिए थेवा ज्वैलरी में मिनिएचर पेंटिग भी देखने को मिल रही है। डिजाइन में लैंडस्केप और ह्यूमन फीगर को भी शामिल
किया गया है। मॉडन टर्च के लिए फोटोग्राफ्स और लैदर भी यूज किया जा रह है।
चेंजबल नेकलेस
फ्यूजन का सबसे बड़ा फायदा चेंजेबल नेकलेस के रुप में देखने को मिल रहा है। इसमें स्टोन्स को बदल-बदल कर पहना जा सकता है। अकसर एक ही डिजाइन के नेकलेस पहनने से बोर हो जाते है ऐसे में इस तरफके चेजेबल नेकलेस न सिर्फ पुरानी ज्वैलरी को न्यू लुक दे सकते है बल्कि मन मुताबिक कलरफुल स्टोन्स से सजाएं जा सकते है।
डिजाइंस में बदलाव
परम्पारगत पोलकी से हटकर फ्यूजन ज्वैलरी में भी काफी चंजेज है पहले से ज्यादा मॉडर्न टच दिया गया। है। यलो के साथ वयाइट गोल्ड की बनावट पहले से ज्याद अट्रेक्टिवह है।