भिंडी में तनाव को कम करने वाले गुण पाए जाते हैं जो मधुमेह रोगियों के लिए फायदेमंद है। कच्ची भिंडी खाने से मधुमेह पर कंट्रोल किया जा सकता है । भिंडी में केवल 20 ग्?लाइसिमिक इंडेक्?स होता है जो कि बहुत ही कम माना जाता है। भिंडी में घुलनशील फाइबर डायबिटिक होता है जो रोगियों की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
डायबीटीज होने से किडनी पर भी असर पड़ता है। भिंडी खाने से किडनी से जुड़ी समस्?या भी दूर होती है। भिंडी में कैलोरी की मात्रा कम होती है और फाइबर की मात्रा काफी ज्?यादा होती है जिसके कारण यह वजन कम कर मोटापा दूर करती है।
भिंडी कब्?ज को भी दूर करती है। यह डायटरी फाइबर का सबसे अच्?छा स्रोत मानी जाती है, जो हमारी पाचन क्रिया के लिए काफी लाभकारी होती है। यह घुलनशील फाइबर शरीर में मौजूद पानी में घुल जाते हैं, जिससे हमारी पाचन क्रिया दुरुस्?त हो जाती है।
और ये भी पढ़े: डायबिटीज को कम करने में सहायक है ये आहार
मधुमेह को कंट्रोल करने के लिए भिंडी का ऐसे करें इस्तेमाल -
दो भिंडी लीजिये और उसे आगे और पीछे दोंनो ओर से काट लें। इसमें से चिपचिपा सफेद तरल बाहर आना शुरू हो जाएगा जिसे आपको धोना नहीं है। इस कटी हुई भिंडी को रात भर पानी के गिलास में डाल कर छोड़ दीजिये और गिलास को ढंक दीजिये। सुबह होते ही पानी में से कटी हुई भिंडी के टुकडे को निकालिये और पानी को पी लीजिये। ऐसे करने से ब्?लड शुगर भी कंट्रोल रहेगा।