धनिया डायबिटीज और ब्लड शुगर को करता है कंट्रोल

Aazad Staff

Lifestyle

धनिया को सिलैंट्रो या चीनी अजमोद भी कहा जाता है. धनिया एक छोटा सा पौधा होता है, जिसके सभी हिस्सों जैसे, पत्तियों से लेकर बीज तक को खाने में इस्तेमाल किया जाता है।

भारत को मसालों का सबसे धनी देश माना जाता है। यहाँ विविध प्रकार के मसाले उत्त्पन्न किये जाते हैं। भारत, मसालों और मसाला उत्?पादों का सबसे बड़ा उत्?पादक, उपभोक्?ता और निर्यातक देश हैं। इसमें कोई दो राय नहीं की मसाले खाने के स्वाद को दो गुना बढ़ाते है। लेकिन हमारे देश में उत्पन्न होने वाले कई ऐसे मसाले है जो कई प्रकार की गंभीर बीमारियों को दूर करने में भी सहायक होते है। इनमें से ही एक है धनिया।

धनिया को हम सब खाने में खास तौर पर इस्तेमाल करते आए है लेकिन क्या आप जानके है धनिया डायबिटीज औऱ बल्ड शुगर को कंट्रोल करने में भी सहायक होती है। इतना ही नहीं ये बढ़ते वजन को भी कम करने में असर दार है। आज हम आपको इस लेख में ये बताने की कोशिश करेंगे की धनिया डायबिटीज (control diabetes) और ब्लड शुगर (blood sugar levels) को किस तरह से कंट्रोल कर सकता है।

धनिए के बीज में कुछ यौगिक होते हैं जो ब्?लड में आने पर एंटी-हाइपरग्लाइकेमिक, इंसुलिन डिस्चार्जिंग और इंसुलिन का उत्?पादन करते हैं जिससे आपके ब्?लड ग्लूकोज के लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। धनिया में वोलाटाइल ऑयल पाया जाता है। ये खाद्द तेल बीमारियों से लड़ने में काफी मददगार होते हैं।

और ये बी पढ़े : हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए करें इनाका सेवन

धनिया डायबिटीज के उपचार के लिए सबसे भरोसेमंद पारंपरिक उपचारों में से एक माना गया है। एक शोध में पाया गया है कि धनिए के बीज में कुछ यौगिक होते हैं जो ब्?लड में आने पर एंटी-हाइपरग्लाइकेमिक, इंसुलिन डिस्चार्जिंग और इंसुलिन का उत्?पादन करते हैं जिससे आपके ब्?लड ग्लूकोज के लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। हरी धनिया को सुबह के समय पानी में उबालकर, छानकर खाली पेट पीने से पेट की पथरी यूरीन के माध्यम से निकल जाती है।

और ये भी पढ़े: हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए करें इनाका सेवन

और ये भी पढ़े : घरेलू नुस्खे: बढ़ते वजन को कम करने के लिए

डायबिटीज को कम एवं नियंत्रित करने के लिए ऐसे पीए धनिए का पानी -
२. सबसे पहले १० ग्राम साबुत धनिया लें।

२. अब साबुत धनिए को २ लीटर पानी में भिगो दें।

३. इसे रातभर के लिए ढककर रख दें।

४. सुबह इसका पानी निकाल लें और इस पानी को खाली पेट पीएं। आप इस पानी को पूर दिन भी थोड़ा थोड़ा पी सकते है।

Latest Stories

Related Stories

चेहरे के दाग धब्बों से छुटकारा दिलाते हैं धनिया के पत्ते

कील मुहासे, काले धब्बे और झुर्रियों को कम करने में लाभदाय है धनिया। धनिया के पत्तों को पिस कर इसमें एलोवेरा जैल मिलाकर चेहरे पर लगाने से कई समस्याएं दूर हो जाती है। साथ ही ये चहरे को भी निखारने में असरदार साबित होता है।  

Also Read

CORONA A VIRUS? or our Perspective?

A Life-form can be of many forms, humans, animals, birds, plants, insects, etc. There are many kinds of viruses and they infect differently and also have a tendency to pass on to others.