हर दुलहन चाहती है कि वो अपनी शादी में सबसे खूबसूरत लगे। अपनी शादी में सबसे खूबसूरत दिखने के लिए वो १६ सींगार करती है। इन १६ सींगारों के अलावा आज हम आपको कुछ ऐसे ही बेहतरीन टिप्स देने जा रहे है जिससे आपकी त्वचा और ज्यादा निखर जाएगी।
फेशियल
ब्राइडल ब्यूटी ट्रीटमेंट में फेशियल दो तरह के दिए जाते है। ये दोनो फेशियल 20 से 25 दिन के गैप में दिए जाते है। पहली बार जो फेशियल दिए जाता है वह त्वचा के हिसाब से होता है। यदी आपकी त्वचा मे नमी है तो ऑक्सीजन फेशियल , यदि डार्क सर्कल है तो डार्क सर्कल ट्रीटमेंट या फिर एक्ने की समस्या है तो एंटी फेशियल दिया जाता है। शादी के एक दिन पहले डायमंड ,गोल्ड या सिल्वर आदि इंस्टेट ग्लो फेशियल दुहलन को दिया जाता है ताकि उसकी खूबसूरती निखर कर आए।
बॉडी पॉलिशिंग
दुल्हन को शादी से 15 दिन पहले एक बार , फिर शादी से एक दिन पहले दूसरी बार बॉडी पॉलिशिंग करवानी चाहिेए। शादी के एक दिन पहले वाली बॉडी पॉलिशिंग में इंस्टेंट निखार के लिए चॉकलेट, गोलड या डायमंड की बॉडि पॉलिशिंग करवाने से पूरा शरीर साफ होता है एवं चमकने लगता है। बॉडी पॉलिशिंग हमेशा फेशियल से कराई जाती है।
हेयर स्पा
हेयर स्पा करवाने से बालों का रूखापन , बालों का झड़ना एवं डैड्रफ आदि की समस्या दूर होती है। हेयर स्पा में ऑय़ल से हैड मसाज भी किया जाता है।जिसमें बालों को नमी मिलती है।इसलिए ब्राइडल को कम से कम दो बार हेयर स्पा जरूर करवाना चाहिए। अगर आपके बाल रूखे और बेजान है तो मॉयश्चराइजिर और
एंटी फिंज शैंपू का इस्तेमाल करना शुरू कर दें ताकि शादी वाले दिन आपके बाल सुंदर नजर आएंगे।
आई लैशेज एक्सटैंशन फैशन के इस दौर में बहुत सी ब्राइड्स आई लैशेज, एक्सटैशन करवाना पसंद करती हैं। इन्हे एक बार आंखो पर फिक्स कर दिया जाता है जिसे आप कभी भी करवा सकती है।
दातों की क्लीनिंग
टूथ व्हाइटनिंग और टूथ ब्लीचिंग द्वरा दांतो की सफाई करवाई जाती है। दांतों की सफाई दो प्रकार से की जाती है। एक तो ऑफिस तकनीक और दूसरा होम तकनीक। ऑफिस तकनीक में लेजर द्वारा दांतो की क्लीनिंग की जाती है जबिक होम तकनीक में थ्रेड के अंदर जैल को मिला कर दांतों पर लगाया जाता है। ऑफिसतकनीक एक बार मे ही हो जाता है लेकिन होम तकनीक हप्ते में तीन बार किया जाता है।