ब्लू व्हेल गेम की वजह से आए दिन कितनी मौत हो चुकी है। राजस्थान से लेकर मुंबई तक शायद ऐसा कोई शहर बचा होगा, जिस में ब्लू बेल की वजह से जान न गई हो। इस गेम को लेकर ज्यादातर माता पिता चिंतित नजर आ रहे हैं। अगर उनका बच्चा इस गेम में फस गया तो कहीं वह अपने बच्चे को खो न दे। इसीलिए आज हम आपके पास कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपका बच्चा कहीं ब्लू वेल गेम के चंगुल में तो नहीं फंस गया।
अगर आपका बच्चा ब्लू व्हेल गेम के चंगुल में फंसा है तो वह गुमसुम रहेगा, परंतु कहीं ना कहीं छुप कर वह इंटरनेट का इस्तेमाल जरुर करता होगा। अगर आप उसे इंटरनेट का इस्तेमाल करने से रोकेंगे तो वह आप पर नाराज हो जाएगा। जो बच्चा ब्लू व्हेल गेम चैलेंज का शिकार होता है, उसके शरीर पर चोट के निशान भी दिखाई देते हैं। यह चोट के निशान उनको किसी हादसे में नहीं लगते, बल्कि ब्लू व्हेल गेम चैलेंज के दौरान जो उन्होंने टास्क किया होता है, वह उसके होते हैं। बच्चा ब्लू व्हेल गेम में फस गया है तो उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर ब्लू व्हेल की तस्वीर जरुर दिखाई देगी। ऐसे में बच्चा चोरी छुपे रात को इंटरनेट का इस्तेमाल भी करता है।