गन्ने के जूस में कार्बोहाड्रेट, प्रोटीन, आयरन और पोटैशियम जैसे तत्व मौजूद होते है जो शरीर के लिए लाभदायक हैं।आयुर्वेद में इसका पीलिया के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है। गन्ने का रस लीवर को डैमेज होने से बचाने में सहायक है।
गन्ने का जूस किडनी को स्वस्थ बनाए रखने में काफी मददगार है। इसका जूस डाईयूरेटिक होता है। इसे पीने से पथरी तक की समस्या का समाधान संभव है।
पीलिया रोग के मरीजों को भी गन्ने के जूस के सेवन से आराम मिलता है। गन्ने का जूस शरीर से अवांछित पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है।
फेब्रा?इल डिसॉडर यानी प्रोटीन की कमी से बार-बार बुखार से बचाव के लिहाज से गन्ने का रस काफी फायदेमंद माना गया है।
गन्ने के रस में प्राकृतिक तौर पर शुगर है जो शरीर में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ाती है और यह पानी की कमी को पूरा करता है। इसके सेवन के तुरंत बाद आप ताजा और ऊर्जावान महसूस करेंगे।
गन्ने के सेवन से बदहजमी बेट व बेट संबंधित समस्या से निजात मिलती है। इसके साथ ही गन्ना गर्मियों में डीहाइड्रेशन से बचाने में भी मददगार है।