खरबूजा वैसे तो काफी लाभदायक फलों में से एक है इसके अनेको लाभ है गर्मी के सीजन में पाया जाने वाला ये फल जितना हमें गर्मी से राहत देता है उससे भी कई ज्यादा हमारे शहरी को पोष्टीक आहार प्रदान करता है। खरबूजे के लाभ तो हर किसी को पता है लेकिन आज हम आपको इसके बीज के लाभ के बारे में बताने जा रहे है।
खरबूजे के बीज को मेवे के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। खासतौर से मिठाईयों में इसका प्रयोग बहुत किया जाता है। ये मिठाई के टेस्ट को दो गुना कर देता है।
खरबूजे के बीज में ओमेगा-३ फैटी एसिड होता है, जो दिल से जुड़ी बीमारियों को दूर रखने में मदद करता है।
खरबूजे आंखों के लिए भी लाभदायक होते है। इसके बीज में अधिक मात्रा में विटामिन ए, सी और ई पाया जाता है। इसके बीज पाचन प्रक्रिया को भी बहतर बनाने में सहायक होते है।