गर्मियों के दिनों में खीरे का सेवन शरीर को ठंडक पहुंचा है। इसके साथ ही ये कई सारी बीमारियों को भी दूर करने में असरदार है। लोकिन क्या आप जानते है कि खीरा आपकी खूबसूरती को भी बढ़ा सकता हैं। जिसके कुछ तरीके अपना कर आप बेदग और चमकती त्वचा आसानी से पा सकती हैं।
दाग धब्बे को करे दूर : गर्मियों में अक्सर पसीने की वजह से गर्दन या अन्य त्वचा के हिस्से पर कालापन आ जाता हैं। इसे दूर करने के लिए खीरे को पीस कर उसके रस को लगाने से कालापन दूर होता है।
टैनिंग को करे दूर : तेज धूप की वजह से होने वाली स्किन टैनिंग से परेशान हैं। तो ऐसे में खीरे को पीस कर उसमें कुछ बूंदें नींबू डालकर लगाएं और सूखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। ऐसा करने से आपकी त्वचा ग्लो करने लगेगी। इतना ही नहीं ये एंटी-एंजिंग को भी कम करने में असर दार होता है।
डार्क सर्कल्स को करे दूर : खीरे के टुकड़ों को आंखों पर १५ मिनट तक रखें। इससे आंखों के डार्क सर्कल्स दूर होने के साथ ही ठंडक मिलती है। इसके साथ ही आंखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल्स दूर हो जाएंगे।
और ये भी पढ़े : चेहरे को निखारने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
मुँहासे या पिंप्लस को करे दूर : खीरे का जूस चेहरे पर मुँहासे या पिंप्लस होने से रोकने में मदद करता है। खीरे का जूस लगाने से त्वचा पर सूजन और लालीपन को कम करने में मदद मिलती है। इसके लिए खीरे के जूस में नींबू के रस की कुछ बूंदें और शहद मिलाएं। इसे समान रुप से अपने चेहरे पर लगाएं। १५-२० मिनट बाद चेहरा पानी से धो लें।