Amitabh Bachchan (अमिताभ बच्चन)

Sarita Pant

Indians

अमिताभ बच्चन का जन्म उत्तर प्रदेश इलहाबाद में ११ अक्टूबर १९४२ को हुआ | उनके पिता हरिवंश राय बच्चन बहुत बड़े हिंदी के लेखैक और कवि थे, उनकी माता तेजी बच्चन फैसलाबाद पंजाब से पंजाबी सिख थी | Born on October 11, 1942, Amitabh Harivansh Rai Shrivastava Bachchan is a famous Bollywood actor dubbed India's first "angry young man".

अमिताभ का पहले नाम इन्किलाब रखा गया था , अंग्रेजी में इंन्क्विलाब ज़िंदाबाद का मतलब था "Long live the revolution."
लेकिन सुमित्रानंदन पन्त के विचार से हरिवंश राय ने अपने बेटे का नाम बदलकर अमिताभ रखा जिसका मतलब है "the light that will never die." उनके पिता जी का उपनाम श्रीवास्तव था, लेकिन अमिताभ के पिता हरिवंश राय ने यह नाम लिया ("child-like" in colloquial Hindi) उनके पिता हरिवंश राय की मृत्यु २००३ में हुई और उनकी माता जी की मृत्यु २००७ में हुई |

बच्चन पहले नैनीताल में शेरवुड विश्वविद्यालय में पड़े और बाद में दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ी मल विश्वविद्यलय में दाखिला लिया, उनके एक छोटे भाई अजिताभ भी है, उनकी माता तेजी का थिएटर में बहुत रूचि थी, उनको बहुत से फिल्म से बहुत से प्रस्ताव आये , लेकिन उन्होने अपने घर के काम पर जायदा ध्यान दिया | अमिताभ जी अपनी माता से बहुत प्रभावित हुए | |

बच्चन जी ने शादी जया भादुरी से की जो बहुत ही मशहूर अभिनेता है, बच्चन जी के दो बच्चे है श्वेता नंदा और बेटा अभिषेक बच्चन| अभिषेक बच्चन की शादी ऐश्वर्या राय से हुई |

अमिताभ बच्चन को सबसे ज्यादा नाम सन १९७० मई में आयी फिल्म ज़ंज़ीर और दीवार से मिली , साल १९७३ में उन्होंने जया जी से शादी की , उनकी फिल्म अभिमान उनके शादी के तुरंत ही बाद ही आयी, जो बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी गयी |

बाद में अमिताभ बच्चन जी विक्रम मे राजेश खन्ना जी के साथ काम किया, उसके बाद बच्चन जी ने नमक-हराम फिल्म की और उनको दूसरा फिल्म फेयर इनाम भी मिला |

उसके बाद १९७४ में कुंवारा बाप ,दोस्त और रोटी-कपडा और मकान में भी काम किया | १५ अगस्त १९७५ में शोले लगी जिसने २३६४५००००० का कारोबार किया |

बच्चन ने जयदेव फिल्म १९९९ में फिल्म ऑफ़ दा मिलेनियम (Film of the Millennium) का पुरस्कार भी मिला | कुली फिल्म करते अमिताभ जी को काफी चोट आयी |

सन १९८४ में बच्चन जी ने राजनीति में शामिल हुए अपने पुराने दोस्त राजीव गांधी के साथ लेकिन ३ साल के बाद वो राजनीति से बहार आ गये |

बाद में उनके पुराने दोस्त अमर सिंह नै अमिताभ जी की काफी मदद की उनकी डूबी हुए कम्पनी ABCL को बचाने में, उसके बाद से बच्चन जी नै समाजवादी पार्टी को मदद की , उनकी पत्नी जया-बच्चन नै भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गयी |

बच्चन जी नै टीवी सीरियल "कौन बनेगा करोड़ पति" भी किया जो इंग्लिश चैनल "Who wants to be Millinionair" की कॉपी था | जो लोगो के दिलो में घर कर गया |

अमिताभ बच्चन जी नै बहुत से फिल्मो में भी अपनी आवाज दी |

  • बालिका बधू (१९७५),
  • तेरे मेरे सपने (१९९६),
  • लगान (२००१),
  • परिणीता (२००५),
  • जोधा अकबर (२००८),
  • स्वामी (२००७),
  • ज़ोर लगा के हैया (२००९),
  • कहानी (२०१२),
  • क्र्रिश ३ (२०१३),
  • महाभारत (२०१३),
  • ग़ाज़ी अटैक (२०१७),

अमिताभ बच्चन जी बहुत से सामाजिक कार्यो में भी लगे हुए है, अमिताभ जी ११ लाख रुपये आंध्र प्रदेश के किसानो के नाम किये, ३० लाख रुपये विदर्भा किसानो के नाम और २.५ लाख रुपये दिल्ली पुलिस सुभाष चाँद तोमर के नाम किये | उन्होने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के नाम से २०१३ में एक संस्था HRB भी खोली |

अमिताभ जी ने UNICEF के एक अभियान 'पोलियो ' की भी शुरुवात की | लगभग १५५६ पोलियो के मामले हल किये गये सन २७ मार्च २०१४ तक वर्ल्ड हेल्थ संस्था नै भारत को पोलियो से मुक्त देश कहा है |

अमिताभ जी की फिल्मो की सूचि :-

Year Film Role Notes
1971 आनंद Dr Bhaskar Bannerje (Babu Moshai) Filmfare Award for Best Supporting Actor
1973 नमक हलाल Vikram (Vicky) Filmfare Award for Best Supporting Actor
1975 शोले Jai (Jaidev) Regarded as the most popular Hindi film ever
1977 अमर अकबर अन्थोनी Anthony Gonsalves Filmfare Award for Best Actor
1978 डॉन Don/ Vijay Filmfare Award for Best Actor
1990 अग्निपथ Vijay Deenanath Chauhan National Film Award for Best Actor
1991 हम Tiger / Shekhar Filmfare Award for Best Actor
2000 मोहब्बतें Narayan Shankar Filmfare Award for Best Supporting Actor
2001 अक्स Manu Verma Filmfare Critics Award for Best Actor
2005 ब्लैक Debraj Sahani National Film Award for Best Actor Filmfare Award for Best Actor. Filmfare Critics Award for Best Actor
2009 पा Auro National Film Award for Best Actor Filmfare Award for Best Actor
2015 पीकू Bhashkor Banerjee National Film Award for Best Actor Filmfare Critics Award for Best Actor

Latest Stories

Also Read

CORONA A VIRUS? or our Perspective?

A Life-form can be of many forms, humans, animals, birds, plants, insects, etc. There are many kinds of viruses and they infect differently and also have a tendency to pass on to others.